उप लोकायुक्त ने उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री नंद गोपाल नंदी से मांगा जवाब
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 31 May, 2025 12:23
- 254

PPN NEWS
लखनऊ
रिपोर्ट सफी अहमद
आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर की शिकायत पर औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी तथा उनके अफसरों पर ट्रांसफर पोस्टिंग में गड़बड़ी के संबंध में लगाए गए आरोपों का संज्ञान लेते हुए मंत्री नंद गोपाल नंदी से 10 जून तक जवाब मांगा है।
अमिताभ ठाकुर ने अपनी शिकायत में कहा था कि मंत्री नंद गोपाल नंदी ने विधान परिषद में विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह द्वारा पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि 2023-24 में जिन 12 वरिष्ठ पदों पर ट्रांसफर हुए, उनमें 5 अफसर, सी के मौर्य, विनोद कुमार, अजय दीप सिंह, प्रदीप कुमार सत्यार्थी तथा शर्मिला पटेल पर सतर्कता जांच सहित अन्य गंभीर आरोप थे।
इसी प्रकार शासनादेश का उल्लंघन करते हुए 4 अफसर, अजय कुमार यादव, मंसूर कटिहार, शर्मिला पटेल और आशीष नाथ को उनकी वरिष्ठता से उच्च पदों पर तैनात किया गया।
उन्होंने यह कहते हुए कि इन वरिष्ठ पदों पर बिना मंत्री के अनुमोदन के पोस्टिंग नहीं होती है, इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग की थी।
Comments