मार्ग दुर्घटनाओं में दो की मौत
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 1 October, 2020 09:26
- 1831

praksh prabhaw news
पीलीभीत न्यूज
रिपोर्ट:- नीलेश चतुर्वेदी
मार्ग दुर्घटनाओं में दो की मौत
पीलीभीत। अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। बुधवार की शाम माधोटांडा रोड पर दो बाइकों की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई, जबकि मंगलवार की रात गजरौला क्षेत्र में बाइक ट्रक से टकरा गई। बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई।
पहली घटना सुनगढ़ी थाना क्षेत्र में टनकपुर हाइवे स्थित संतोषी माता मंदिर के नजदीक रहने वाला मनोज कुमार पुत्र नत्थू लाल (27) मथना जप्ती स्थित रिसोर्ट में काम करता था। बुधवार की शाम करीब छह बजे वह बाइक से ड्यूटी करने जा रहा था तभी माधोटांडा रोड स्थित घेरा रिछोला स्थित ईंट भट्ठे के नजदीक विपरीत दिशा से तेज रफ्तार आ रही बाइक से उसकी भिड़ंत हो गई। दोनों बाइक पर सवार तीन लोग घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलने पर रिछोला चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने तीनों घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। जिला अस्पताल के डॉक्टर ने मनोज कुमार को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल माधोटांडा थाना क्षेत्र के गांव पिपरिया संतोष निवासी पंकज तथा जोगापुर निवासी छत्रपाल उर्फ निहाल सिंह को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया है। मनोज का दो साल पहले विवाह हुआ था। स्वजनों में चीत्कार मच गई है।
दूसरी घटना गजरौला थाना क्षेत्र के बिठौरा कलां के पास खड़े ट्रक से मोटरसाइकिल टकरा गई। मोटरसाइकिल चालक की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि सेवाराम निवासी भानपुरी खजुरिया थाना संपूर्णानगर जनपद लखीमपुर खीरी रिश्तेदार गदल्ले के साथ बाइक मंगलवार की रात लौट रहे थे तभी बिठौरा कलां के पास ट्रक से बाइक टकरा गई। बाइक सवार दोनों घायलों को जिला अस्पताल लाया गया जहां सेवाराम ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
Comments