*मारपीट तथा धमकी को लेकर चार आरोपियो के खिलाफ केस*
- Posted By: Admin 
                                                                              
- खबरें हटके
- Updated: 27 August, 2020 22:58
- 2683
 
 
                                                            *मारपीट तथा धमकी को लेकर चार आरोपियो के खिलाफ केस*
ब्यूरो जितेंद्र कुमार वर्मा ( राहुल मिश्रा)
लालगंज, प्रतापगढ़। कोतवाली पुलिस ने पैसे के लेनदेन को लेकर पीडित के लडके की पिटाई तथा जानलेवा धमकी को लेकर चार आरोपियो के खिलाफ गुरूवार को केस दर्ज किया है। कोतवाली के बीजूमऊ निवासी सभालाल ने दी गई तहरीर मे कहा है कि गांव के प्रदीप कुमार, किशनलाल, कुलदीप तथा दिलीप ने बीती पचीस अ्रगस्त को शाम साढे सात बजे पैसे के लेनदेन के विवाद मे उसके लडके को लाठी व डंडे से मारापीटा। आरोपियो ने शिकायत करने पर जानलेवा धमकी भी दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी कुलदीप समेत चार के खिलाफ मारपीट तथा जानलेवा धमकी का केस दर्ज किया है।
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments