मेट्रो तक पहुँचाएगी रैपीडो बाइक

मेट्रो तक पहुँचाएगी रैपीडो बाइक

(काल्पनिक फोटो)

prakash prabhaw news

लखनऊ

Report, Monu Safi


मेट्रो तक पहुँचाएगी रैपीडो बाइक

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने लखनऊ वासियों को दैनिक आवागमन एवं मेट्रो स्टेशनों से शहर की कनेक्टिविटी को और बेहतर करने के लिए बाइक टैक्सी ऍप, रैपिडो से हाथ मिलाए हैं। लखनऊ मेट्रो के साथ आधिकारिक साझेदारी की घोषणा के दौरान कुमार केशव, प्रबंध निदेशक, यूपीएमआरसी ने हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर उद्घाटन किया साथ ही समारोह में सुशील कुमार, निदेशक संचालन-यूपीएमआरसी, तेजपाल, एरिया मैनेजर रैपिडो, यूपी तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।  

रैपिडो यूपी के 15 शहरों सहित देश के 100 शहरों में सेवा दे रहा है। लखनऊ मेट्रो के साथ हुए इस करार से अब यात्री आसानी से किसी भी मेट्रो स्टेशन पहुंचने या मेट्रो से अपने गंतव्य तक जाने के लिए किफायती और सुरक्षित रैपिडो बाइक बुक कर सकते हैं। इससे शहर के कोने कोने तक यात्रियों को पहुंचाना भी लखनऊ मेट्रो का मकसद है।  इसके अलावा, लखनऊ मेट्रो के साथ एक विशेष साझेदारी में, मेट्रो यात्रियों के लिए कई और फायदे भी हैं।

जैसे रजिस्टर्ड मेट्रो गो-स्मार्ट कार्ड यूज़र्स  फ्लैट 40% तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं,डिजिटल वॉलेट के माध्यम से किए गए सभी रैपिडो भुगतानों के लिए फ्लैट 30% की छूट मिलेगी। साथ ही अगर आप रैपिडो पास का उपयोग करते हैं (19 रुपये से शुरू होकर 129 रुपये तक), तो आप महीने भर हर यात्रा पर फ्लैट 50% से 55% तक का लाभ उठा सकते है। वर्तमान में रैपिडो में 1000 रैपिडो बाइक चालक शामिल है, जिसमें से 400 बाइक चालक शहर में हर समय उपलब्ध होंगे। इसके अलावा प्रत्येक मेट्रो स्टेशन के आस-पास  लगभग 15 से 20 रैपिडो ड्राइवर उपलब्ध रहेंगे। जो कि मेट्रो स्टेशन से 1 से 4 मिनट की दूरी पर होंगे ताकि मेट्रो स्टेशन से यात्री के अंतिम गंतव्य तक के सफर को सुलभ, सस्ता एवं आसान बनाया जा सके।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *