बसपा सुप्रीमो मायावती ने आगामी विधान परिषद चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन से जुड़े बयान पर सफाई दी है।
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 2 November, 2020 15:54
- 945

रिपोर्ट - सुरेन्द्र शुक्ल
बसपा सुप्रीमो मायावती ने आगामी विधान परिषद चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन से जुड़े बयान पर सफाई दी है।
दलितों की मसीहा साबित करने वाली बसपा सुप्रीमो मायावती ने आगामी विधान परिषद चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन से जुड़े बयान पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि विपक्षी उनके बयान की गलत व्याख्या कर दुष्प्रचार कर रहे हैं। बसपा कभी भी भाजपा से मिलकर चुनाव नहीं लड़ने वाली। उन्होंने कहा कि राजनीति छोड़ दूंगी लेकिन भाजपा से गठबंधन नहीं करूंगी।
आपको बताते चले कि सपा को हराने के बसपा सुप्रीमो मायावती के बयान के बाद सपा व कांग्रेस ने उनके बयान को तूल देना शुरू कर दिया था और बसपा के खिलाफ मुस्लिम वोटरों में माहौल बनाने की कोशिश की जिसके बाद मायावती ने सोमवार को मीडिया से बात कर सफाई दी। मायावती ने बिहार विधानसभा चुनाव, उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव में इस बयान के नकारात्मक असर के आकलन के बाद डैमेज कंट्रोल की कोशिश की।
बसपा सुप्रीमो ने कहा कि वह राजनीति से सन्यास ले सकती हैं लेकिन भाजपा से मिलकर कभी चुनाव नहीं लड़ सकतीं। जब तक जिंदा हूँ, यह संभव नहीं है। हालांकि, साथ ही उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि राजनीति से सन्यास नहीं लेंगी। वह बहुत मजबूत, तगड़ी और स्वाभिमानी हैं। बसपा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस, सपा व भाजपा कितना भी दबाए वह दबने वाली नहीं हैं। वह पूंजीवादी, जातिवादी व संकीर्ण विचारधारा वाली ताकतों से मुकाबला करती रहेंगी।
विपक्षी हमेशा मेरे बयानों को तोड मरोड़ कर दुष्प्रचार करते रहते है ।
Comments