एक बार फिर राजधानी लखनऊ हत्या से फैली सनसनी।
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 1 November, 2020 12:54
- 2371

रिपोर्टर -मोहम्मद दाऊद
लखनऊ
एक बार फिर राजधानी लखनऊ हत्या से फैली सनसनी।
राजधानी लखनऊ में दिन पर दिन हत्या के मामले लगातार सामने आ रहे है ऐसा लगता है अपराधियों की आंख में पुलिस का ज़रा सा भी खौफ नही बचा है लगातार अपराधी हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनती देते नजर आ रहे है वहीं दूसरी तरफ कानून व्यवस्था पर भी सवालिया निशान उठता नज़र आ रहा है बढ़ती आपराधिक घटनाओं को रोकने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है।
ताज़ा मामला थाना पीजीआई क्षेत्र के अम्मा कालोनी का है जहां दबंगो ने 35 वर्षीय अफसान सिंददीकी को आपसी विवाद के चलते मौत के घाट उतार दिया है मामला देर रात का है दबंगो ने अफसान सिंददीकी को लाठी डंडों से पीट कर उसकी हत्या कर दी है वहीं दूसरी तरफ परिवार को जब सूचना मिली तो परिवार में हड़कम्प मच गया परिवार वाले खून से लतपथ अफसान सिंददीकी को लोकबंधु अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी की और देर रात ही हत्यारे रिंकू भौकाली को सलाखों के पीछे डाल दिया बताते चले रिंकू भौकाली एक हिस्ट्रीशीटर भी है उसपर पहले से कई मुकदमे भी दर्ज है रिंकू भौकाली को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है।
Comments