नगराम क्षेत्र के आई एफ एफ डीसी केंद्र शिवा किसान प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड को नहीं मिल रही यूरिया खाद
- Posted By: Admin 
                                                                              
- खबरें हटके
- Updated: 5 September, 2020 10:47
- 2077
 
 
                                                            प्रकाश प्रभाव न्यूज़
लखनऊ।
रिपोर्ट, सुनील मणि
नगराम क्षेत्र के आई एफ एफ डीसी केंद्र शिवा किसान प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड को नहीं मिल रही यूरिया खाद
नगराम, लखनऊ। नगराम क्षेत्र के छतौनी शिवा किसान प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड व आईएफएफडीसी केंद्र को फसल में टॉप ड्रेसिंग हेतु यूरिया नहीं उपलब्ध हो रही है। किसान आकर इस खाद केंद्र से मायूस होकर लौट रहे हैं। यह समस्या जिला कृषि अधिकारी से अवगत कराया गया तो कृषि अधिकारी ने कहा कि आपके केंद्र को खाद नहीं दी जाएगी, इफको से बात करो।
इफको के क्षेत्रीय प्रबंधक एके श्रीवास्तव ने यूरिया देने से मना कर दिया है। रवि की फसल में खाद देने का आश्वासन दिया जहां तक देखा जाए इस लिमिटेड कंपनी को साधन सहकारी समिति के बराबर मान्यता प्राप्त है। साधन सहकारी समिति के समकक्ष है फिर भी अधिकारी उदासीनता दिखा रहे हैं यह कंपनी समितियों के समकक्ष होने के बावजूद भी खाद नहीं पा रही है। इस समिति में 15 गांव आते हैं 1000 सदस्य हैं केंद्र के प्रभारी ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया हमारे केंद्र द्वारा इफको की बैंक में आरटीजीएस 400 बैग का भुगतान 31. 8 . 2020 को किया जा चुका है फिर भी क्षेत्रीय प्रबंधक खाद देने से मना कर रहे हैं इस केंद्र के सदस्य यूरिया खाद के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं।
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments