नहीं रहे MDH मसाले के प्रमुख धर्मपाल MDH मसाले वाले
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 3 December, 2020 10:31
- 2053

prakash prabhaw news
नहीं रहे MDH मसाले के प्रमुख महाशय धर्मपाल MDH मसाले वाले
नहीं रहे MDH मसाले के प्रमुख पद्म भूषण से सम्मानित महाशय धर्मपाल MDH मसाले वाले धर्मपाल गुलाटी जी का हार्ट अटैक से हुआ निधन 98 वर्ष की आयु में उन्होंने अंतिम सांस ली।
एमडीएच ग्रुप के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी का निधन हो गया है। उन्होंने माता चन्नन देवी हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। 98 वर्षीय महाशय धर्मपाल बीमारी के चलते पिछले कई दिनों से माता चन्नन हॉस्पिटल में एडमिट थे। महाशय धर्मपाल के निधन पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दुख जाहिर किया है।
महाशय धर्मपाल के निधन पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 'भारत के प्रतिष्ठित कारोबारियों में से एक महाशय धर्मपालजी के निधन से मुझे दुःख की अनुभूति हुई है. छोटे व्यवसाय से शुरू करने बावजूद उन्होंने अपनी एक पहचान बनाई. वे सामाजिक कार्यों में काफी सक्रिय थे और अंतिम समय तक सक्रिय रहे. मैं उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं.'
Comments