नेपालीे श्रमिकों एवं नागरिकों को ट्रेन से उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया

नेपालीे श्रमिकों एवं नागरिकों को ट्रेन से उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया

PPN NEWS

लखनऊ 25 जनवरी 2021:

नेपालीे श्रमिकों एवं नागरिकों को ट्रेन से उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया 

नेपाली नागरिकों को भारत के विभिन्न राज्यों तक पहुॅचने के लिए नेपाल से बसों द्वारा यात्रा करनी पड़ती थी। जिसमें  अत्याधिक यात्रा समय लगता था तथा यात्री किराया भी अधिक लगता था।  लखनऊ मण्डल प्रशासन द्वारा भारत-नेपाल मैत्रीय संबंधों को बढ़ाने की दिशा में भारत के विभिन्न राज्यों में कार्य कर रहे नेपाली श्रमिकांे को उनके गन्तव्य कार्यक्षेत्रों में सड़क परिवहन की तुलना में भारतीय रेल द्वारा तेज, आरामदायक, सुरक्षित और कम खर्चे पर यात्रा सुनिश्चित करने के उद्ेदश्य से एक नवीन पहल की है। 

लखनऊ मण्डल द्वारा नेपालीे श्रमिकों एवं नागरिकों को उनके गन्तव्य तक पहुॅचाने के लिए सोमवार को लखनऊ जं0 से पहली बार गाड़ी स0 06094 लखनऊ जं0-चेन्नई सुपरफास्ट से विशेष गाड़ी में लगाये गये विशेष कोच द्वारा कुल 100 यात्रियों को रवाना किया गया।     

यात्रा के आरम्भ में चेन्नई जाने हेतु यात्रियों को बढ़नी स्टेशन से लखनऊ जं0 स्टेशन आगमन पर स्टेशन पर स्थित यात्री प्रतीक्षालय में विश्राम की सुविधा प्रदान करने के साथ यात्रियों को खानपान आवश्यकताओं को भुगतान के आधार पर विभागीय खानपान इकाई द्वारा प्रदान किया जाता है।

मांग के आधार पर भारत के विभिन्न स्टेशनों के लिए विशेष कोच आगे भी बुक किये जायेगें। इसके पूर्व नेपाली नागरिकों के लिए गोरखपुर जं0 से दो बार एर्नाकुलम तथा एक बार चेन्नई हेतु कोच रवाना किये जा चुके है। 

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *