निर्माणधीन मकान से निकले दो सरिया घुसकर हुए आरपार

निर्माणधीन मकान से निकले दो सरिया घुसकर हुए आरपार

prakash prabhaw news

बागपत

निर्माणधीन मकान से निकले दो सरिया घुसकर हुए आरपार 

दर्दनाक हादसे मे किशोर की जान जोखिम में पड़ गई, साइकिल से जा रहे किशोर के पेट में निर्माणधीन मकान से निकले दो सरिया घुसकर आरपार हो गए, किशोर के पेट से सरिया नहीं निकले तो मशीन से सरियों को काटकर पिलर से अलग किया गया, लेकिन पेट से सरिया अलग नहीं निकल पाए, गंभीर हालत में किशोर को अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

दरअसल पूरा मामला बागपत के किरठल गांव का है जहा  मीरहसन का 15 वर्षीय बेटा काला गांव में साइकिल से कहीं जा रहा था,  गांव में एक निर्माणाधीन मकान के पिलर के दो सरिया बाहर गली की तरफ मुड़े हुए थे।गली  से गुजर रहे  किशोर का संतुलन बिगड़ गया और अचानक सरिया उसके पेट से होते हुए शरीर के आर पार निकल गए,  किशोर की चीख-पुकार सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिसने भी यह विभत्स नजारा देखा उसी के मुंह से आह निकल गई,  लोगों ने किशोर के पेट से सरियों को बाहर निकालने का भी प्रयास किया मगर सफल नहीं हो पाए

हादसे का पता चलने पर परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी, बता दे कि रमाला थाना इंस्पेक्टर रमेश सिंह सिद्धू पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, इस दौरान मशीन से सरियों को काटकर पिलर से अलग तो कर दिए गए, लेकिन दोनों सरिया पेट से नहीं निकल पाए, किशोर की चीख सुनकर वहां लोगों की आंखों से आंसू निकल आए, एम्बुलेंस को बुलाकर  किशोर को छपरौली सीएचसी पर भर्ती कराया गया, जहाँ चिकित्सक भी किशोर के पेट से सरिया नहीं निकाल पाए, जिनके बाद चिकित्सकों ने किशोर को हायर सेंटर के रेफर कर दिया, परीजन किशोर को बडौत के एक अस्पताल ले गए, लेकिन यहां से भी किशोर को मेरठ के लिए रेफर कर दिया,  हादसे के बाद से स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है,  डॉक्टरों ने हालत चिंताजनक बताई है। 

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *