नव दुर्गा पूजा समिति हरिहरपुर कैलहा (नदहा )में विशाल भंडारे का किया गया आयोजन
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 27 October, 2020 21:49
- 1497

PPN NEWS
27/10/2028
जिला संवाददाता जितेंद्र कुमार वर्मा
नव दुर्गा पूजा समिति हरिहरपुर कैलहा (नदहा )में विशाल भंडारे का किया गया आयोजन
लालगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामसभा हरिहरपुर कैलहा (नदहा) में विशाल भंडारा हुआ संपन्न शारदीय नवरात्र के 9 दिन माता रानी की हवन पूजा आरती बाद विशाल भंडारा शुरू हुआ। ममता रानी के महाप्रसाद को ग्रहण के लिए करीब दो से ढाई हजार मां के भक्त पहुंचे। आए हुए सभी भक्तों को करीब 7 पंक्तियों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ महाप्रसाद को ग्रहण कराया गया। तथा सरकार के द्वारा दी गई गाइडलाइंस का पालन करते हुए प्रसाद वितरण हुआ संपन्न कराया गया, विशाल भडारे में देवी प्रसाद मिश्रा एडवोकेट, ग्राम प्रधान रहीस, श्री राम पंडित राम निरंजन, सुभाष, सांसद संगम लाल गुप्ता के लक्ष्मणपुर ब्लाक के प्रतिनिधि भी शामिल रहे।
Comments