नवाबगंज थाना गेट पर खड़ी ट्रक में वृद्ध ने फांसी लगाकर दी जान
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 1 October, 2020 20:35
- 1219

नवाबगंज थाना गेट पर खड़ी ट्रक में वृद्ध ने फांसी लगाकर दी जान
प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश
प्रतापगढ़...ब्यूरो जितेंद्र कुमार
01/10/2020
परियवां=
नवाबगंज थाना गेट पर खड़ी ट्रक में वृद्ध ने फांसी लगाकर दी जान गुरुवार की भोर नवाबगंज थाने में उस समय हड़कंप मच गया जब वहां पर खड़ी ट्रक में एक वृद्ध का फांसी पर लटकता शव दिखाई पड़ा तभी नवाबगंज थाना अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने उसको शव को उतरवाकर उसकी तलाशी ली तो तलाशी के दौरान उसके पास से बैंक पासबुक बरामद हुई जिस पर उसका नाम कैलाश नाथ गुप्ता पुत्र ठाकुर प्रसाद गुप्ता 65 वर्ष निवासी ग्राम संधि तहसील व कोतवाली कालकी जनपद जालौन मालूम हुआ तब नवाबगंज एस ओ अखिलेश प्रताप सिंह वहां की पुलिस से बात कर उनके परिजनों को सूचना दी और सबको पोस्टमार्टम के लिए प्रतापगढ़ भेजा
Comments