एनडीए की परीक्षा में आठवां स्थान हासिल करने वाले अमन विश्वकर्मा का कुंडा में हुआ भव्य स्वागत
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 28 September, 2020 23:56
- 1133

प्रतापगढ़़... ब्यूरो जितेंद्र कुमार वर्मा
एनडीए की परीक्षा में आठवां स्थान हासिल करने वाले अमन विश्वकर्मा का कुंडा में हुआ भव्य स्वागत
कुंडा |
एनडीए की परीक्षा में आठवां स्थान हासिल करने वाले अमन विश्वकर्मा का रविवार को कुंडा में विश्वकर्मा समाज द्वारा भव्य स्वागत किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अमन के बाबा समाजसेवी श्यामलाल विश्वकर्मा मौजूद रहे। वक्ताओं ने कहा कि अमन विश्वकर्मा ने एनडीए की परीक्षा में आठवां स्थान प्राप्त कर विश्वकर्मा समाज के साथ-साथ प्रतापगढ़ जिले का भी नाम रोशन किया है। समाज के बच्चों को अमन से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस दौरान राजस्व निरीक्षक कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा, कोटेदार दुर्गेश कुमार, डा. आर के शर्मा, शिक्षक सुनील दत्त विश्वकर्मा, प्रदीप विश्वकर्मा, सभासद राजू विश्वकर्मा, जुगनू विश्वकर्मा, कुलदीप कुमार, रामचंद्र विश्वकर्मा, राम लखन विश्वकर्मा, राम अंजोर, राम सुमेर आदि ने फूलमालाएं पहनाकर व बुके भेंट कर अमन का जोरदार स्वागत किया। अमन को समाज की तरफ से स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उधर, अमन के घर पहुंचने पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ था और लोग शारीरिक दूरी के नियम का पालन करते हुए उनके घर पर बधाइयां देने पहुंच रहे थे। नगर के रमेश तिवारी, हनुमान प्रसाद केसरवानी, मुन्ना केसरवानी, शिवप्रसाद, धुन्नी लाल केशरवानी, वाजिद हुसैन, नसीम अहमद, गौरीशंकर केसरवानी, सागर तिवारी, सूबेदार पांडेय, सतीश केशरवानी, मो. अकमल, मो. हसन, आनंद श्रीवास्तव मुन्नाा श्रीवास्तव आदि नगरवासियों ने अमन को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। अमन के चाचा सभासद अशोक विश्वकर्मा ने कहा कि उन्हें भतीजे की सफलता पर नाज है। पिता विनोद कुमार विश्वकर्मा उर्फ बब्बू ने अमन का हौसला बढ़ाने के लिए नगरवासियों का धन्यवाद किया।
Comments