नया घरेलू गैस कनेक्शन लेना कल से मंहगा हुआ
- Posted By: Admin 
                                                                              
- खबरें हटके
- Updated: 15 June, 2022 14:49
- 1331
 
 
                                                            PPN NEWS
लखनऊ।
नवीन वर्मा
नया घरेलू गैस कनेक्शन लेना कल से मंहगा हुआ
पेट्रोलियम कंपनियों ने घरेलू गैस के नये कनेक्शन की कीमतों में इजाफा कर दिया है। नये कनेक्शन के लिए 14.2 किलोग्राम वजन के सिलेंडर के लिए अब 22 सौ रुपये खर्च करने पड़ेंगे। 16 जून से नई कीमत देनी होगी। अभी 1450 रुपये देने होते हैं।
यदि कोई दो सिलेंडर का कनेक्शन लेगा तो उसे 44 सौ रुपये सिर्फ सिलेंडर की सेक्योरिटी के मद में देने होंगे।
पहले 29 सौ रुपये देने पड़ते थे। रेग्युलेटर के लिए अब 150 रुपये की जगह 250 रुपये खर्च करने होंगे। इंडियन आयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि पांच किलोग्राम के सिलेंडर की सिक्योरिटी राशि अब आठ सौ की जगह 1150 रुपये कर दी गई है।
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments