"नो चाइल्ड लेबर" अभियान चला कर आधा दर्जन से ज्यादा बच्चों को कराया कार्यमुक्त
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- खबरें हटके
- Updated: 9 September, 2020 07:05
- 1533

प्रतापगढ़
09. 09. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
"नो चाइल्ड लेबर" अभियान चलाकर आधा दर्जन से ज्यादा बच्चों को कराया कार्य मुक्त
महिला सम्मान प्रकोष्ठ के आदेशानुसार जनपद प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन मे(नो चाइल्ड लेबर ) अभियान चलाया जा रहा है यह अभियान 01 सितंबर 2020 से 30 सितंबर 2020 तक चलेगा ।
उक्त अभियान के क्रम में आज श्रम परिवर्तन अधिकारी डा.महेंद्र कुमार सिंह व सहायक श्रम परिवर्तन अधिकारी चाइल्डलाइन प्रतापगढ़ के सेन्टर कोआर्डिनेटर कृष्ण कांत राय ने संयुक्त रूप से टीम बनाकर कोहडौर / चिलबिला व गोडे मे ढाबा , आटोमोबाइल्स .व मोटर साइकिल गैराज से 06 बच्चों को कार्य मुक्त कराया, और को जागरूक भी किया गया। चाइल्ड लाइन 1098 के इस सराहनीय कार्य की लोगों में चर्चा है।
Comments