दीदी की पहल पर पीएम मोदी के जन्मदिन पर शुरू हुई सचल चिकित्सा सेवा।
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 17 September, 2020 20:43
- 1358

प्रकाश प्रभाव न्यूज
ब्यूरो रिपोर्ट इसराफील खान
दीदी की पहल पर पीएम मोदी के जन्मदिन पर शुरू हुई सचल चिकित्सा सेवा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के मौके पर दीदी श्रीमती स्मृती जुबिन ईरानी महिला एवं बाल विकास व वस्त्र मंत्री भारत सरकार, सांसद अमेठी की पहल पर जिले में सचल चिकित्सा सेवा की शुरूआत हुई है और 40 प्रजापतियों को इलेक्ट्रिक चाक का भी वितरण किया गया है। केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि श्री विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि दीदी ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन के पावन अवसर पर अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों के लिए सचल चिकित्सा वाहन सेवा की शुरूआत की है। दीदी की पहल पर उत्थान सेवा संस्थान व वेदांता अस्पताल के सहयोग से मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र (नंदघर) परियोजना के अन्तर्गत सचल चिकित्सा सेवा वाहन का शुभारंभ किया गया है। अमेठी के टीकरमाफी से प्रधानमंत्री के जन्म दिन पर सेवा की शुरूआत की गई। वहीं दीदी की ही पहल पर उत्थान सेवा संस्थान ने गांधी आश्रम परसावां में 40 प्रजापतियों को विद्युत चलित चाक का वितरण किया गया है। दीदी अपनों को स्वरोजगार के अवसर मुहैया कराने के साथ ही उनके स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोत्तरी को लेकर लगातार प्रयासरत हैं।
Comments