बंद पड़े बाईपास रेलओवर ब्रिज का हटाने का कार्य शुरू
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 28 September, 2021 11:10
- 2084

PPN NEWS
रायबरेली
बंद पड़े बाईपास रेलओवर ब्रिज का हटाने का कार्य शुरू
रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी
रायबरेली जिले के लालगंज में दो साल से बंद चल रहे बाईपास मार्ग पर बने रेलओवर ब्रिज को तोड़ने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसे तोड़कर दुबारा नए सिरे से रेलओवर ब्रिज बनाया जाएगा।
इसके बाद ही बाईपास मार्ग प्रारंभ हो सकेगा।इसके लिए बकायदा एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर समर बहादुर सिंह ने क्षेत्रीय अधिकारी के साथ लालगंज पहुंच आर ओबी का निरीक्षण किया और उसे तोड़ने के निर्देश दिए।
दरअसल पूरा मामला लालगंज में बने बाईपास मार्ग पर रेलवे लाईन के ऊपर रेलओवर ब्रिज(आरओबी) बना हुआ है।यह बाईपास ओवर ब्रिज का उद्घाटन प्रधानमंत्री स्वयं रेल कोच कारखाने से दिसंबर 2018 को इस पुल का लोकार्पण किया गया था।वही मई 2019 में आरओबी के पिलर में दरार आने पर मार्ग को पूरी तरह से बंद कर दिया था।
जिसके बाद से करीब 2 साल तक बायपास ओवरब्रिज बंद पड़ा था। बताया जा रहा है वह लोडिंग वाहनों का आवागमन होने के चलते पिलर में दरार आ जाने के बाद 2 साल तक बंद करा दिया गया था।वही एन एच आई के के द्वारा कार्य शुरू कर दिया गया है जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा और आवागमन शुरू कर दिया जाएगा।
Comments