रामपुर कला थाना क्षेत्र के सैर गांव के पास शीशम के 10 पेड़ो पर लकड़ कट्टों ने चलाया आरा ,जांच में जुटी वन भिभाग टीम।
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 29 September, 2020 19:36
- 529
रामपुर कला थाना क्षेत्र के सैर गांव के पास शीशम के 10 पेड़ो पर लकड़ कट्टों ने चलाया आरा ,जांच में जुटी वन भिभाग टीम।
रामपुर कलां , सीतापुर।
जनपद सीतापुर की तहसील महमूदाबाद ब्लॉक पहला थाना रामपुर कलां क्षेत्र के सैर गांव के पास बने पंचायत भवन के पास 10 शीशम के पेड़ो को लकड़कट्टो ने काट डाला । जिसकी सूचना मीडिया कर्मियों को मिली। तो सूचना पाकर मीडिया कर्मी मौके पर पहुंचे। और काटे गए 10 शीशम के पेड़ो की फ़ोटो ,वीडियो बनाते हुए काटे गए पेड़ो के सम्बंध में जानकारी प्राप्त करनी चाही तो लकडी ठेकेदार मौके से गायब मिले। और उपरोक्त प्रकरण की सही जानकारी न मिलने के कारण क्षेत्रीय वन रेंजर महमूदाबाद को सूचना दी गई। और वन रेंजर ने बताया कि जांच कर कार्यवाही की जायेगी।
रिपोर्ट ब्यूरोचीफ मनोज कुमार सीतापुर।
Comments