पुलिस की पिटाई से क्षुब्ध युवक ने मुख्यमंत्री को रजिस्ट्री पत्र भेजकर लगाई न्याय की गुहार
- Posted By: Admin 
                                                                              
- खबरें हटके
- Updated: 1 September, 2020 23:53
- 2808
 
 
                                                            crime news, apradh samachar
प्रकाश प्रभाव न्यूज़ प्रयागराज
रिपोर्ट - हेमंत कुमार पांडे
पुलिस की पिटाई से क्षुब्ध युवक ने मुख्यमंत्री को रजिस्ट्री पत्र भेजकर लगाई न्याय की गुहार
प्रयागराज /सोरांव तहसील क्षेत्र के नवाबगंज थाना अंतर्गत दांडी चौकी इंचार्ज व सहयोगी पुलिसकर्मियों द्वारा गांव के ही एक युवक को ना केवल जबरदस्त पिटाई की गई ,बल्कि गाली गुप्ता देते हुए फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देने सहित एक पक्षीय शांति भंग की धारा में चालान भी कर दिया गया। जिसे लेकर भुक्तभोगी ने मुख्यमंत्री सहित जिले के उच्चाधिकारियों को रजिस्ट्री पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगायी है।
बताया जाता है कि उक्त गांव निवासी अजय कुमार पुत्र राम दुलारे जिनका विवाद गांव के ही राजेंद्र कुमार ,सुनील कुमार आदि से चला आ रहा है। जिस क्रम में बीते 31 अगस्त को पुनः अजय व राजेंद्र के बीच कुछ कहासुनी हो गई। विपक्षी के शिकायत पर मामले को लेकर दांडी चौकी इंचार्ज अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए।
आरोप है कि विपक्षी गणों से पचास हजार लेकर पुलिस कर्मियों द्वारा अजय कुमार व उसके परिजनों की पिटाई कर दी गई। इतना ही नहीं फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी गई ।भुक्तभोगी की माने तो पुलिस द्वारा शांति भंग की धारा में एक पक्षी चालान भी किया गया। पुलिस के इस रवैये से क्षुब्ध होकर भुक्तभोगी ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश ,मानवाधिकार आयोग व जिले के उच्चाधिकारियों को लिखित शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments