बरियावां चौकी पुलिस ने जुआ खेल रहे पांच जुआरियो को धर दबोचा
- Posted By: Admin 
                                                                            
                                                                    
                                 - खबरें हटके
 - Updated: 10 November, 2020 09:16
 - 1247
 
                                                            प्रकाश प्रभाव न्यूज
कौशाम्बी । 10 नवम्बर 2020
रिपोटर-राहुल यादव पिपरी 
बरियावां चौकी पुलिस ने जुआ खेल रहे पांच जुआरियो को धर दबोचा
चायल, कौशांबी
चरवा थानाक्षेत्र के बरियावां गांव में रविवार की शाम पुलिस ने छापेमारी कर पांच  जुआरियों को धर दबोचा। थाने लाकर पुलिस ने लिखापढ़ी कर दी। 
बरियावां गांव में तालाब के किनारे रविवार शाम पुलिस ने छापेमारी कर जुआ खेल रहे पांच जुआरियों को धर दबोचा बरियावां चौकी इंचार्ज लखनलाल मिश्रा ने बताया कि कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि गांव में रोज जुए की फड़ सजती है।रविवार शाम उन्होंने हमराहियों के साथ चिंहित स्थान पर जाकर छापा मारा।
पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से पांच जुआरियों को धर दबोचा। जुए की फड़ से पुलिस ने ताश की गड्डी के साथ दो हजार दो सौ पचीस रूपया और एक सौ बीस रूपया जमा तलाशी के दौरान बरामद किया। पुलिस ने पकड़े गए गांव के ही जुआरियों शैलेन्द्र कुमार, साजन, समरसिंह, मुकेश कुमार और रामभवन को थाने लाकर उनके खिलाफ लिखापढ़ी कर दिया। पुलिस की कार्रवाई से जुआरियों में हड़कंप मच गया।
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments