प्रधान धीरेंद्र शर्मा ने ग्राम पंचायत बघौना में पंचायत भवन का किया शिलान्यास
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 6 August, 2020 12:11
- 1419

prakash prabhaw news
लखनऊ, मोहनलालगंज
05.08.2020
Report- Arif Mansoori
प्रधान धीरेंद्र शर्मा ने ग्राम पंचायत बघौना में पंचायत भवन का किया शिलान्यास
लखनऊ मोहनलालगंज निगोहा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बघौना में कोई भी सरकारी भवन नहीं था। जिससे गांव में बैठक करने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता था। इन्हीं समस्याओं को देखते हुए जहां एक ओर अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन और शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया उसी उपलक्ष्य में बघौना की ग्राम पंचायत में प्रधान धीरेंद्र शर्मा ने भी आज ग्राम पंचायत बघौना में भूमि पूजन कर पंचायत भवन की नींव रखी।
प्रधान धीरेंद्र शर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत बघौना में एक भी सरकारी बिल्डिंग ना होने के कारण कोई भी बैठक करने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता था। और बैठक अभी तक या किसी पेड़ के नीचे या ऐसे खुले आसमान के नीचे ही करनी पड़ती थी। जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। प्रधान धीरेंद्र शर्मा ने यह भी बताया कि आज जहां एक और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में भूमि पूजन कर मंदिर की नींव रखी आज उसी उपलक्ष में बघौना की ग्राम पंचायत में भी हमने भूमि पूजन कर पंचायत भवन की नींव रखी है।
बहुत जल्द ही ग्राम पंचायत बघौना में पंचायत भवन बनकर तैयार हो जाएगा और इसी पंचायत भवन में सभी बैठकें आयोजित की जाएगी। अब पंचायत के लोगों को बैठक के लिए किसी भी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। प्रधान धीरेंद्र शर्मा ने बताया कि भूमि पूजन पूरी विधि विधान के साथ की गई है।
जिससे पंचायत भवन में किसी प्रकार की कोई रुकावट ना हो सके। इस मौके पर प्रधान धीरेंद्र शर्मा, ग्राम विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, पंकज तिवारी, अजय कुमार, कृष्ण पाल शर्मा, दिलीप कुमार, भाई राम, सुरेंद्र कुमार (कोटेदार) , सत्रोहन, उपेंद्र कुमार, धीरेंद्र कुमार आदि सभी लोग इस मौके पर मौजूद रहे।
Comments