प्राचीन शिव मन्दिर में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने की पूजा-अर्चना,टेका मत्था
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 17 October, 2020 10:15
- 1183

prakash prabhaw news
प्राचीन शिव मन्दिर में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने की पूजा-अर्चना,टेका मत्था
मोहनलालगंज
शशांक मिश्रा
मोहनलालगंज।रायबरेली से लखनऊ वापस जा रहे उ०प्र०के उपमुख्यमंत्री डा० दिनेश शर्मा ने शुक्रवार की शाम मोहनलालगंज कस्बे में स्थित प्राचीन काशीश्वर महादेव शिव मन्दिर दर्शन को पहुंचे,जहां प्राचीन काशीश्वर महादेव के शिवलिगं की पूजा-अर्चना कर मत्था टेक कर प्रदेश के अमन-चैन व खुशहाली की प्रार्थना की।
रायबरेली मे किसी सरकारी कार्यक्रम में शामिल होकर लखनऊ वापस जा रहे उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री डा०दिनेश शर्मा शुक्रवार की शाम अपनी फ्लीट मोहनलालगंज कस्बे में हाइवे पर रूकवाकर प्राचीन काशीश्वर महादेव मंदिर में दर्शनो को पहुंचे,मंदिर गेट पर अपने लाव लश्कर सहित सुरक्षा गार्डो को रोकने के बाद मंदिर के अन्दर जाकर उन्होने प्राचीन काशीश्वर महादेव शिवलिगं की वैदिक मत्रोच्चरण के बीच पूजा-अर्चना कर प्रदेश के अमन-चैन व खुशहाली के लिये प्रार्थना कर मत्था टेका।जिसके बाद डिप्टी सीएम प्राचीन मंदिर के कायाकल्प को लेकर कराये जा रहे कार्यो को परिसर में कुछ देर रूककर देखने के मौके पर मौजूद अपने मित्र सुरेन्द्र दीक्षित व वरिष्ठ पत्रकार अशोक तिवारी,अनुपम मिश्रा से मंदिर के प्राचीनता के इतिहास पर चर्चा की।जिसके बाद डिप्टी सीएम सरकारी गाड़ी में बैठकर अपनी फ्लीट के साथ लखनऊ के लिये रवाना हुये।प्राचीन मंदिर में दर्शनो के लिये डिप्टी सीएम के आने की सूचना पर सुरक्षा के मद्देनजर एसीपी प्रवीण मलिक व इस्पेक्टंर जीडी शुक्ला भारी पुलिस बल के साथ मुश्तैद रहे।
Comments