प्रतापगढ़ में नहीं खुलेंगी गुटखा ,पान और चाय की दुकानें
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 5 May, 2020 08:04
- 822

prakash prabhaw news
प्रतापगढ़।
प्रतापगढ़ में नहीं खुलेंगी गुटखा ,पान और चाय की दुकानें
प्रतापगढ़ में नहीं खुलेंगी गुटखा ,पान और चाय की दुकानें। खुलेंगी शराब और भांग की दुकानें । पूर्ववत खुल रही सब्जी ,किराना और आवश्यक सेवाओं के साथ ही खुलेगीं एकल दुकानें। खुलेगीं मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकाने। कपड़ा,बिल्डिंग मैटेरियल की दुकानें खोलने की अनुमति। रेस्टोरेंट, मॉल ,शॉपिंग हाल खोलने पर होगी कार्यवाही।
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए खुलेगीं एकल दुकाने। बगैर पास के नहीं चलेंगे वाहन। प्रातः सात बजे से सायं सात तक ही खुल सकेंगी दुकानें। शाम सात बजे से प्रातः सात बजे तक लोगों के मूवमेंट पर पूरी तरह रोक लॉक डाउन का उल्लंघन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर होगी कार्यवाही।डी एम डॉ रूपेश कुमार की अपील सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर होगी कार्रवाई जरूरत के लिए ही घरों से बाहर निकले बगैर जरूरी पाए जाने पर और लाक डाउन का उल्लंघन करने पर f.i.r. होगी दर्ज। जिले की सभी चौकियों और थाना को किया सतर्क लापरवाही बरतने पर होगी अफसरों पर भी कार्रवाई
Comments