प्रयागराज: गंगा किनारे दफन शवों का प्रशासन करा रहा दाह संस्कार।
- Posted By: Abbas
- खबरें हटके
- Updated: 8 June, 2021 18:13
- 1870

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
रिपोर्टर :ज़मन अब्बास
दिनांक :08/06/2021
प्रयागराज :प्रयागराज के गंगा किनारे बड़ी संख्या में शवों को दफनाए जाने के मामले में प्रमुखता से खबर दिखाए जाने के बाद सरकारी अमला हरकत में आने लगा है मिट्टी के टीलों के कटान की वजह से गंगा में समाहित हो रहे शवों को कब्र से निकालकर उनका दाह संस्कार किये जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
Comments