पटाखा विस्फोट के दौरान 4 बच्चे झुलसे
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 12 December, 2020 15:54
- 2067

prakash prabhaw news
रायबरेली
Report- Abhishek Bajpai
पटाखा विस्फोट के दौरान 4 बच्चे झुलसे
रायबरेली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के जगतपुर भिचकौरा गाँव में उस समय हड़कंप मच गया जब पटाखा विस्फोट के दौरान 4 बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए। 108 एंबुलेंस के द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
दरअसल जगतपुर भिचकौरा गांव में कल आई बरात में दगा गए पटाखों के विशेष खेतों में पड़े हुए थे। गांव के ही चार छोटे बच्चे खेल-खेल उन पटाखों कर उठा कर, पास जल रहे अलाव के पास खेल रहे थे कि तभी पटाखे अलावा में गिर गये जिससे चारों बच्चे बुरी तरीके से झुलस गए।
देखते देखते परिवार में कोहराम मच गया । चारों बच्चों को तुरंत लालगंज के सीएससी में भर्ती के भर्ती कराया गया जहाँ डॉक्टरों ने हालत नाजुक देख बच्चों को रायबरेली जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
सीएससी डॉक्टर ने जानकारी देते हुए बताया बच्चों को हाथ में और सिर में काफी चोटें आई हैं, बच्चों को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है ।
Comments