पेशनर जीवित प्रमाण पत्र हेतु जनसेवा केन्द्र एवं साइबर कैफे से डिजिटल लाईफ सर्टिफिकेट जनरेट कराये
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- खबरें हटके
- Updated: 26 October, 2020 19:08
- 997

Prakash prabhaw news
प्रतापगढ
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
पेंशनर जीवित प्रमाण पत्र हेतु जनसेवा केन्द्र एवं साइबर कैफे से डिजीटल लाईफ सर्टिफिकेट जनरेट करायें
वरिष्ठ कोषाधिकारी दीपक बाबू ने बताया है कि कोरोना बीमारी के संक्रमण की आशंका को देखते हुये जनपद प्रतापगढ़ के कोषागार से पेंशन प्राप्त करने वाले ऐसे पेंशनर/पारिवारिक पेंशनर, जिन पेंशनरों को जीवित प्रमाण पत्र माह नवम्बर 2020 में जमा करना है, ऐसे पेंशनर अपने निकटतम जनसेवा केन्द्र एवं साइबर कैफे से jeewanpramaan.gov.in (जीवनप्रमाण डाट जीओबी डाट इन)वेबसाईट के माध्यम से डिजीटल लाईफ सर्टिफिकेट जनरेट कर प्रेषित कर सकते है। इस प्रक्रिया में पेंशनर्स को न तो कोषागार में आना पड़ेगा और न ही हार्ड कापी भरकर कोषागार में देने की आवश्यकता है और पेंशनर/पारिवारिक पेंशनर लम्बी/कष्टप्रद/असुरक्षित यात्रा कर कोषागार में आये बिना सुविधापूर्वक पेंशन प्राप्त करते रहेगें।
Comments