भाई, बहनों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया राखी पर्व
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 4 August, 2020 22:36
- 1959

Prakash prabhaw news
भाई, बहनों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया राखी पर्व
रिपोर्ट धीरेंद्र शर्मा
मोहनलालगंज लखनऊ सावन माह की पूर्णिमा के अवसर पर सर्व सिद्धि योग नक्षत्र ,दीर्घायु , आयुष्मान का शुभ संयोग लेकर आए रक्षाबंधन पर बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर दीर्घायु की कामना की। मोहनलालगंज क्षेत्र में रक्षाबंधन के पावन पर्व पर बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर दीर्घायु की कामना कर भाइयों को मिठाई खिलाई एवं भाइयों ने भी प्रेम पूर्वक बहनों की रक्षा का संकल्प लिया, कि हर यथासंभव बहनों की रक्षा करना मेरा उत्तरदायित्व है। यह मौका था सावन महीने का आखिरी सोमवार को जो पूर्णिमा के दिन सर्व सिद्धि योग नक्षत्र दीर्घायु आयुष्मान एवं शुभ संयोग लेकर आया । जिसमें समस्त भाई बहनों ने राखी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया एवं बधाइयां दी। इस मौके पर भले ही वैश्विक महामारी की स्थिति बनी रही, लेकिन फिर भी भाई बहनों का अटूट प्यार यह भी समस्या दूर करने के लिए तैयार रहा कि " भाई .बहन का प्यार न टूटे " तथा यह संयोग परमपिता परमेश्वर की कृपा से आता है। भगवान शिव की कृपा से समस्त बाधाएं दूर हो जाती हैं इसलिए बहनों ने भाइयों की कलाई पर ऐसे शुभ अवसर पर राखी बांधना अत्यंत फलदाई समझा तथा राखी का त्योहार ताजगी के साथ मनाया गया। गांव में जो झूले पडते थे ,वह झूले एवं सावन की बहार के गीत इस वर्ष लोगों को नहीं देखने को मिली क्योंकि आपस में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना संभव नहीं था।
Comments