जलजमाव से बीमारियां और आवारा मवेशियों से मरीजों को बढ़ा खतरा
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- खबरें हटके
- Updated: 24 September, 2020 07:49
- 1057

प्रतापगढ
24.09.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
जलजमाव से बीमारियां और आवारा मवेशियों से मरीजों को बढ़ा खतरा
प्रतापगढ जनपद के पट्टी नगर में रायपुर रोड पर स्थित सेठ पन्नालाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की लापरवाही और यहां की अव्यवस्था आए दिन चर्चा में बनी रहती है । कोरोना संकटकाल में जहां सरकार स्वच्छता और लोगों को साफ सफाई पर ध्यान आकृष्ट कराने के लिए करोड़ों रुपए प्रचार-प्रसार और दवाओं पर खर्च कर रही है , वहीं पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पट्टी की बदहाली और अव्यवस्था सरकारी योजनाओं को मुंह चिढ़ा रही है।
अस्पताल के गेट के समीप ही सरकारी हैंडपंप लगा हुआ है लेकिन उस की फर्श पर जमी काई से आए दिन कई मरीज और उनके तीमारदार गिर कर चोटहिल हो जाते हैं और कई मरीज भीग जाते हैं। हैंडपम्प से निकलने वाले पानी के लिए बनी बजबजाती नाली यहाँ अव्यवस्था और गंदगी को तस्दीक करती है, वहीं पर अस्पताल के गेट के ठीक सामने जलजमाव होने के कारण यहां पर मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है जिससे बीमारियों के पनपने का खतरा बढ़ रहा है।
सरकार ने आवारा पशुओं के लिए गौशाला भले ही बनवा दिया है लेकिन छुट्टा मवेशी अस्पताल के गेट और परिसर में नजर आते हैं ।कभी-कभी तो अस्पताल के अंदर घुस जाते है और मरीजों और तीमारदारों में परेशानी का कारण भी बन जाते है, जिससे मरीज और उनके तीमारदार इधर-उधर भागते हुए दिखाई देते हैं।
Comments