पति को बचाने गयी पत्नी को भी दबंगों ने पीटा
- Posted By: Admin 
                                                                              
- खबरें हटके
- Updated: 1 September, 2020 06:44
- 2072
 
 
                                                            प्रतापगढ़
01. 09. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
पति को बचाने गई पत्नी को भी दबंगों ने पीटा
प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी कोतवाली क्षेत्र के बेलसंडी गांव में विगत 30 जुलाई की सुबह 8:00 बजे के करीब अपने घर के सामने बैठी महिला हल्ला गुहार सुनने पर देखा तो उसके पति को पड़ोसी दबंग गाली गलौज करते हुए दौड़ाकर -दौड़ाकर मार, पीट रहे थे पट्टी कोतवाली क्षेत्र के बेलसंडी गांव निवासी हकीमुल निशा पत्नी हासिम अली पट्टी कोतवाल को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि पड़ोस के आधा दर्जन से अधिक लोग मेरे पति को पुरानी रंजिश को लेकर जमकर मारा पीटा मेरे पति किसी तरह भागकर घर में घुसकर जान बचाई उक्त दबंग लोग पति की पिटाई के दौरान बीच-बचाव करने गई तो दबंगों ने महिला को भी भद्दी भद्दी गालियां देते हुए लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी पीड़ित महिला ने घटना की जानकारी डायल 112 को दी मौके पर पहुंची डायल 112 ने जानकारी लेकर वापस चली गई दूसरे दिन दोपहर तक कार्यवाही न होने पर हकीमुल निशा ने पट्टी कोतवाल को तहरीर देते हुए चार लोगों को नामजद करते हुए कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments