05 माह बाद तहसील में शुरू हुई जनसुनवाई
- Posted By: Admin 
                                                                              
- खबरें हटके
- Updated: 1 September, 2020 09:16
- 1116
 
 
                                                            प्रतापगढ
01 .09.2020
रिपोर्ट--मो. हसनैन हाशमी
5 माह बाद तहसील में शुरू हुई जनसुनवाई।
शासन के निर्देश पर तहसील में बंद चल रही जनसुनवाई करीब 5 माह बाद अब फिर से शुरू हो गई है। उपजिला अधिकारी कार्यालय में एसडीएम डीपी सिंह, तहसीलदार विनोद कुमार गुप्ता व नायब तहसीलदार राज कपूर ने फरियादियों की समस्याएं सुनी। कोरोना संक्रमण फैलने के खतरे को लेकर एसडीएम कार्यालय में जन सुनवाई ना होने से भूमि संबंधित मामले कब्जा उत्पीड़न सहित दूसरे मामलों का त्वरित निस्तारण नहीं हो पा रहा था। अब शासन के निर्देश पर एक बार फिर से तहसील में जन सुनवाई शुरू हो गई है। इस वजह से फरियादियों के आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। तहसील कार्यालय में आने जाने वाले हर लोगों की एंट्री भी हो रही हैं। उनके नाम पते व आने की वजह भी रजिस्टर पर लिखे जा रहे हैं ताकि बाद में अगर किसी को ढूंढना हो तो प्रशासन को दिक्कत ना हो। लोग फिजिकल डिस्टेंस का ध्यान रखें इसलिए एसडीएम दफ्तर के बाहर गोली भी बना दिए गए हैं। आने वाले लोगों को यहीं पर खड़े होना है। एसडीएम ने बताया कि सोमवार को फरियादियों ने अपने शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए। इसमें सबसे अधिक शिकायतें भूमि विवाद से संबंधित रही।
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments