म्रतक की डेड बॉडी पहुचने पर घर मे कोहराम मच गया
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 25 October, 2020 09:50
- 1016

प्रकाश प्रभाव न्यूज
कानपुर/घाटमपुर
रिपोर्ट - अमित बाजपेई
घटनाक्रम के अनुसार साढ़ थाना क्षेत्र के गांव चिरली में बीते सत्रह अक्टूबर को गांव के ही राजू सिंह ने अपनी पत्नी मंजू सिंह व बेटे प्रथम उर्फ आदेश ने जमीन के मामूली विवाद में पड़ोसी होरीलाल व उसकी पत्नी शांता व बेटे सत्यम को आग के हवाले कर दिया था।जिसमे सभी तीनो को पुलिस ने जिला अस्पताल कानपुर में इलाज हेतु भर्ती कराया था।लेकिन कुछ दिनों बाद होरीलाल व बेटे को सत्यम की हालत ज्यादा बिगड़ जाने पर प्रशासन ने लखनऊ के जी एम यू में भर्ती कराया था।लेकिन कल देर रात होरीलाल जीवन और मौत के बीच जंग हार गया।और उसकी मौत हो गयी।आज होरीलाल की डेड बॉडी पहुचने से पहले प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम कर लिए थे। कई थानों की फोर्स बुला ली गयी थी।म्रतक की डेड बॉडी पहुचने पर घर मे कोहराम मच गया।पूर्व विधायक ने पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद दिलाने की बात पर अड़ गए।उन्होंने कहा कि पीड़ित के पास कोई खेती नही है छोटे बच्चे है इनके तो खाने के लाले है।इनको आर्थिक मदद दी जानी चाहिये।म्रतक होरीलाल तीन भाई थे।होरीलाल,राजकुमार,संजय,होरीलाल के4 बेटे है सत्यम उम्र बारह वर्ष,शिवम 9वर्ष,हरिओम 6 वर्ष,श्री ओम 4 वर्ष है।
Comments