कोरोना काल एवं लाक डाउन में प्रशासन को अभूतपूर्व सहयोग के लिए सिविल डिफेंस सोल्जर्स सम्मानित
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 27 September, 2020 20:01
- 1104

Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-जमाल मिर्जा
कोरोना काल एवं लाक डाउन में प्रशासन को अभूतपूर्व सहयोग के लिए सिविल डिफेंस सोल्जर्स सम्मानित
लखनऊ--नागरिक सुरक्षा संघ, (सिविल डिफेंस) के सोलज़र्स को कोरोना काल, तथा लाक डाउन के समय में प्रशासन को शानदार सहयोग, विशेष कर सुरक्षा एवं सतर्कता के समय में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए सम्मानित किया गया, इस दौरान सक्रिय कैडरों को प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए ।
लखनऊ प्रखंड सहादत गंज प्रखंड के अंदर 10 डिवीजन है मतलब 10 सेक्टरों में बैठा हुआ है जिसके डिवीजन वार्डन श्री नरेंद्र कुमार गुप्ता है और सभी पोस्ट वार्डन का सेक्टर वार्डन को प्रखंड सआदतगंज में कोरोना काल एवं लाक डाउन के दौरान प्रशासन को भरपूर सहयोग करने के उपलक्ष्य में प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया जिनके नाम है सत्येंद्र कुमार जौहरी स्टाफ ऑफिसर, पोस्ट वार्डेन रिज़र्व श्री जमाल मिर्ज़ा एवम श्री अयाजउद्दीन , पोस्ट वार्डेन श्री शिवकुमार तिवारी,श्री राजकुमार सैनी,श्रीमोहम्मद अजीज श्रीअशोक गुप्ता, श्री दिलीप कुमार रावत,श्री आर. के. चौहान,श्रीहरीश चंद्र, श्री मिर्ज़ा मुश्ताक़ बेग, श्रीहसन इमाम नक़वी, श्रीअजय गुप्ता, को सम्मान दिया गया इस अवसर पर डिविजनल वार्डन श्री नरेंद्र गुप्ता जी ने लोगों को बधाई दी इस अवसर पर स्टाफ ऑफिसर सत्येंद्र कुमार जोशी जी ने भी वार्ड नो को संबोधित किया और इसी तरह काम करने की हिदायत दी
Comments