मोहनलालगंज में प्रिप्स कंपनी की निदेशक व दो अन्य के खिलाफ अवैध कब्जे का मुकदमा दर्ज
- Posted By: Admin 
                                                                              
- खबरें हटके
- Updated: 29 April, 2022 23:11
- 2790
 
 
                                                            crime news, apradh samachar
PPN NEWS
मोहनलालगंज में प्रिप्स कंपनी की निदेशक व दो अन्य के खिलाफ अवैध कब्जे का मुकदमा दर्ज
लेखपाल की जांच के बाद हुई कार्रवाई
मोहनलालगंज, लखनऊ।
रिपोर्ट- सरोज यादव।
मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के सिसेंडी इलाके में स्थित प्रिप्स इन्फाकॉन एलएलपी कंपनी के खिलाफ हल्का लेखपाल की तहरीर पर अवैध रूप से बाउंड्री वाल का निर्माण कर अवैध कब्जा किए जाने के मामले में जांच के बाद मोहनलालगंज कोतवाली में 2/3 लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
मामला मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र के सिसेंडी इलाके का है जहां पर स्थित इन्फाकॉन एलएलपी कंपनी की निदेशक रंजना सिंह व उनकी दो बेटियों पूजा सिंह व प्रियंका सिंह के खिलाफ अवैध रूप से बाउंड्री वाल का निर्माण कर अवैध कब्जा किए जाने का आरोप लगाते हुए शिकायतकर्ता शुभम सिंह ने मुख्य सचिव कार्यालय, उत्तर प्रदेश शासन व लखनऊ जिलाधिकारी से शिकायत की थी कि मोहनलालगंज तहसील के सिसेंडी परगना की गाटा संख्या 182 व गाटा संख्या 185 पर अवैध कब्जा कर बाउंड्री वाल का निर्माण करा लिया गया है। जिसकी जांच की जाए। शिकायत के बाद जिलाधिकारी के आदेश का संज्ञान लेकर आज तहसील प्रशासन की टीम मौके पर गई थी। जहां जांच के दौरान गाटा संख्या 182 व गाटा संख्या 185 के कुल 0.0840 हेक्टेयर भूमि पर अवैध कब्जा होना पाया गया।
जिसके बाद हल्का लेखपाल लालाराम की तहरीर पर मोहनलालगंज कोतवाली में प्रिप्स इन्फाकॉन एलएलपी कंपनी की डायरेक्टर रंजना सिंह व उनकी दो बेटियों पूजा सिंह और प्रियंका सिंह के खिलाफ अवैध रूप से बाउंड्री वाल का निर्माण कर अवैध कब्जा किए जाने का मुकदमा दर्ज कराकर जांच शुरू कर दी गई है।
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments