प्रत्येक अभिभावक जाने क्या है मिशन प्रेरणा --जिला समन्वयक प्रशिक्षण
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 7 October, 2020 18:02
- 1058

PPN NEWS
07/10/2020
प्रतापगढ़... ब्यूरो जितेंद्र कुमार वर्मा
*प्रत्येक अभिभावक जाने क्या है मिशन प्रेरणा --जिला समन्वयक प्रशिक्षण*
इस माह के प्रथम बुधवार को शासन के निर्देशानुसार संविलित विद्यालय रेडी में एसएमसी सदस्यों के साथ मिशन प्रेरणा को लेकर सामाजिक दूरी बनाकर एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिला समन्वयक प्रशिक्षण जनपद प्रतापगढ़ अजय प्रकाश दुबे और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बृजेश शुक्ला एसएमसी अध्यक्ष रमेश शर्मा ब्लॉक लक्ष्मणपुर के पांचो ए आर पी डॉ संजीत शुक्ला, विजय विश्वकर्मा ,मोहम्मद नसीम ,आशीष खरे ,अमरनाथ के साथ विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राममिलन ,अमिता सिंह ,स्वच्छता कर्मी दयाराम के साथ ग्राम सभा रेडी के अभिभावक भी उपस्थित रहे बैठक में मिशन प्रेरणा को लेकर प्रेरणा लक्ष्य के विषय में सभी अभिभावकों को जिला समन्वयक अजय प्रकाश दुबे द्वारा अवगत कराया गया और ई पाठशाला फेज 2 के माध्यम से बच्चे घर को ही पाठशाला बना कर पढ़ें । अभिभावक विद्यालय से संपर्क बना करके नियमानुसार बच्चों की पढ़ाई की जानकारी करलें। एसएमसी के द्वारा विद्यालय की वार्षिक कार्य योजना विद्यालय के अभिभावको के समक्ष प्रस्तुत की गई। वार्षिक कार्य योजना के अंतर्गत आने वाले समस्त कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर विद्यालय में आने वाली कम्पोजिट ग्रांट से करवाया जाएगा और साथ ही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बृजेश शुक्ल जी ने तत्काल अपने व्यक्तिगत कोश से विद्यालय में रनिंग वाटर की व्यवस्था टायलेट् तक और प्रत्येक कमरों में पंखों की व्यवस्था पन्द्ह दिनों के भीतर कर दी जाएगी। इसके पूर्व में भी ग्राम प्रधान द्वारा विद्यालय के बच्चों को सीखने के लिए एक कंप्यूटर विद्यालयों में चार पंखों, डेस्क् बेन्च स्वेटर आदि के लिए आर्थिक सहयोग दिया जा चुका है। इसके लिए विद्यालय की प्रबंध समिति ने प्रधान प्रतिनिधि के प्रति आभार प्रकट किया और इसके साथ ही बृजेश शुक्ला द्वारा बच्चों के अभिभावकों को मिशन प्रेरणा के प्रति जागरूक रहने के लिए कहा गया। लक्ष्मणपुर के सभी एआरपी ने ऑनलाइन शिक्षा के ग्रहण करने के तरीके बताएं यह एआरपी मोहम्मद नसीम ने दूरदर्शन पर आने वाले फ्री चैनलों के क्रमांक को अभिभावकों के बीच साझा किया और बताया गया कि कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को किस प्रकार पढ़ना है। मिशन प्रेरणा को लेकर हुई बैठक के प्रति विद्यालय प्रभारी प्रधानाध्यापक राममिलन और एसएमसी अध्यक्ष रमेश शर्मा द्वारा आभार प्रकट किया गया कार्यक्रम का संचालन एआरपी विजय विश्वकर्मा ने किया।
Comments