रचना मेकओवर नाम से खोला गया सलून
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 27 October, 2020 18:16
- 1092

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
रिपोर्ट इजहार अहमद
लखनऊ
कोविड-19 की गाइडलाइन को फॉलो करते हुए महिलाओं के लिए रचना मेकओवर नाम से सलून खोला गया है।
महिलाओं के लिए खोले गए इस विशेष सलून में सबसे बड़ी बात है कि करोना से लड़ने वाले फ्रंट वॉरियर को निशुल्क सुविधा देने की बात कही है।
रचना मेकओवर की ऑनर रचना गुप्ता ने इसका उद्घाटन खुद अपने हाथों से किया क्योंकि वह करोना की जंग लड़कर वापस आई थी और वह चाहती थी कि महिलाओं के लिए यहां पर हर तरीके की सुविधा मिलेगी इसके साथ ही लखनऊ में लोगों को आप बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी मुंबई और दिल्ली जैसे मेकअप के लिए रचना मेकओवर सलून से उनकी सारी चीजें पूरी हो पाएगी।
रचना मेकओवर महिलाओं के लिए खास तौर से खोला गया है जो लखनऊ के गोखले मार्ग स्थित इसका शोरूम लखनऊ में खोला गया है ।
रचना मेकओवर सलून में बाकी महिलाओं को भी काफी छूट और इंपोर्टेड सामान के साथ में कब उपलब्ध कराया जाएगा साथ ही जो महिलाएं स्टूडियो तक नहीं आ सकती उनके लिए होम डिलीवरी जैसी सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी और घर जाकर भी महिलाएं का मेकअप किया जाएगा।
Comments