रोजगार सेवकों ने वीडियो को दिया ज्ञापन
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 12 July, 2021 23:11
- 650

PPN NEWS
रोजगार सेवकों ने वीडियो को दिया ज्ञापन
पी पी एन न्यूज
(कमलेन्द्र सिंह)
बहुआ/फतेहपुर
बहुआ विकास खण्ड परिसर में सोमवार के दिन विभिन्न संगठनों के रोजगार सेवकों ने अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर उनके निस्तारण हेतु मुख्यमंत्री व सचिव को संबोधित ज्ञापन बीडियो बहुआ के माध्यम से देकर अपनी मांगे बुलंद की।
दरअसल ब्लॉकों में तैनात रोजगार कर्मियों की विगत 15 सालों से समस्याएं निरंतर चली आ रही हैं। जिनको लेकर संगठनों ने कई बार पत्राचार कर व जनप्रतिनिधियों से मिलकर समस्याएं उठाई।
लेकिन उनकी समस्याएं किसी स्तर पर नहीं सुनी गई जबकि संगठनों का आरोप है के सभी रोजगार बंधु सरकार की विभिन्न योजनाओं को तन्मयता के साथ धरातल पर प्रभावी ढंग से लागू करवाने में सरकार का पूरा योगदान देते हैं। परंतु रोजगार सेवकों की सरकार बातें ना मानकर सभी रोजगार सेवकों को हाशिए पर रखे हैं।
इसी क्रम में सोमवार के दिन ब्लॉक प्रांगण में मनरेगा कार्मिक कल्याण संघ,मनरेगा लेखा सहायक संघ, कंप्यूटर ऑपरेटर वेलफेयर एसोसिएशन, ग्राम रोजगार सेवक संघ,के सदस्य इकट्ठा हो अपनी मांगे रखी। जिसमे मुख्य रूप से रोजगार सेवक ब्लॉक अध्यक्ष राकेश तिवारी, एपीओ ज्योति, गुप्ता, महामंत्री पुष्पेंद्र सिंह, गोकर्ण मिश्र, अरविंद सिंह, तौफीक अनवर, राम सिंह, परवेज सिद्धकी, उदयवीर, लक्ष्मण सिंह, राजकुमार शिवदास प्रजापति, बलराम सिंह, अनिल पांडेय, रामजी पटेल, चंद्रहास सिंह, दिनेश साहू, अबरार खान, फिरोज खान, प्रीति देवी, आलोकनी देवी, बदामा देवी मौजूद रहीं।
Comments