राजकीय मेडिकल कालेज व वरूण अर्जुन मेडिकल कालेज का औचक निरीक्षण किया :डीएम, एसपी
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 25 April, 2020 16:11
- 2095

Prakash Prabhaw News
राजकीय मेडिकल कालेज व वरूण अर्जुन मेडिकल कालेज का औचक निरीक्षण किया :डीएम, एसपी
शाहजहांपुर ब्यूरो उदयवीर सिंह।
जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डा0 शिवा सिम्मी चन्नप्पा ने कोविड 19 के दृष्टिगत राजकीय मेडिकल कालेज व वरूण अर्जुन मेडिकल कालेज का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने मेडिकल कालेज में आइसोलेशन वार्ड की साफ-सफाई व्यवस्था देखी जो संतोशजनक मिली। जिला अधिकारी ने वार्डो में जाकर बेड आदि की व्यवस्थाएं देखी और निर्देश दिये की वार्डो में सफाई व्यवस्था पर और अधिक जोर दिया जाये ताकि कोरोना जैसी वैष्विक महामारी में गन्दगी दूर-दूर तक नजर नहीं आए और लोगों को कोराना जैसे संक्रमण से बचाया जा सकें। उन्होंने कहा कि टायलेट की सफाई सुचारू रूप से की जाए टायलेट में गन्दगी नहीं दिखनी चाहिए। जिलाधिकारी ने किचन में जाकर भोजन की गुणवत्ता चख कर देखी भोजन संतोशजनक मिला। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अक्षरशः किया जाए तथा उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए। इसमें किसी प्रकार की शिथिलथता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। लापरवाही करने वालों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जाएगी।
Comments