रक्षाबंधन पर यूपी की बहनों ने बुन दी पर्यटन और सुरक्षा की अटूट डोर

रक्षाबंधन पर यूपी की बहनों ने बुन दी पर्यटन और सुरक्षा की अटूट डोर

PPN NEWS

लखनऊ,10 अगस्त 2025

रिपोर्ट, अभि ठाकुर

पर्यटन किसी भी प्रदेश की आर्थिक प्रगति का आधार है और उसका सुरक्षित वातावरण ही इस प्रगति की सबसे मजबूत नींव है। सुरक्षित माहौल पर्यटकों को निश्चिंत होकर भ्रमण की स्वतंत्रता देता है।


इसी भावना को केंद्र में रखते हुए, उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग (ग्रामीण) ने रक्षाबंधन के विशेष अवसर पर  एक श्रृंखला के तहत प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में तैनात प्रहरियों के साथ कार्यक्रम आयोजित किए। ग्रामीण पर्यटन को सशक्त करने हेतु इन्हीं क्षेत्रों से जुड़ी महिलाओं ने प्रदेश की सीमाओं पर तैनात जवानों को परिवार जैसा स्नेह और सम्मान देते हुए मधुर लोकगीत गाए, हाथों से बनी राखियां बांधी और उनका आशीर्वाद लिया।


यह जानकारी उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया, 'इस कार्यक्रम का उद्देश्य 'सुरक्षित प्रदेश-समृद्ध पर्यटन' का संदेश जन-जन तक पहुंचाना था। यह आयोजन जनपद सिद्धार्थनगर के खुनवा, लखीमपुर के ग्राम चंदन चौकी, महराजगंज के ग्राम चंडीथान, पीलीभीत के ग्राम सेल्हा सहित कई सीमावर्ती जिलों में एसएसबी कैंपों पर किए गए।'


प्रदेश के ग्रामीण पर्यटन प्रतिनिधियों ने सुरक्षा बलों के सजगता और समर्पण के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा, कि 'सुरक्षा बलों की भूमिका से ग्रामीण पर्यटन पूरी तरह सुरक्षित है, जिससे पर्यटन संवर्द्धन के साथ स्थानीय समुदाय और बलों के बीच आत्मीयता और विश्वास भी मजबूत हो रहा है।'


उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा, 'राज्य की पहचान उसके सांस्कृतिक और आध्यात्मिक वैभव से है। सुरक्षित वातावरण पर्यटकों के लिए बड़ा आकर्षण है। साथ ही, सुरक्षा बलों की निष्ठा व समर्पण से ग्रामीण पर्यटन नई ऊंचाइयों को छू रहा है। रक्षाबंधन का आयोजन सीमा प्रहरियों के प्रति सम्मान और पर्यटन में सुरक्षा के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने का सराहनीय प्रयास है।'


प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति मुकेश कुमार मेश्राम ने कहा, 'विभाग ग्रामीण पर्यटन को निरंतर प्रोत्साहित कर रहा है। 'सुरक्षित प्रदेश-समृद्ध पर्यटन' के संदेश को साकार करने के लिए सतत प्रयास किए जा रहे हैं। सीमावर्ती क्षेत्रों में आयोजित कार्यक्रम न केवल स्थानीय समुदाय और सुरक्षा बलों के बीच विश्वास को मजबूत करते हैं, बल्कि पर्यटकों के अनुभव को भी सुखद बनाते हैं। पर्यटन विभाग का लक्ष्य हर पर्यटक को प्रदेश की संस्कृति के साथ-साथ सुरक्षित माहौल प्रदान करना है।'


उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यटन को सशक्त बनाने के लिए विभिन्न पहल कर रहा है। इसके तहत होम-स्टे योजनाओं को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार और आय के नए अवसर मिल रहे हैं। साथ ही, ग्रामीण संस्कृति, परंपरा और हस्तशिल्प को प्रोत्साहित करते हुए इन क्षेत्रों को आकर्षक पर्यटन स्थलों के रूप में विकसित किया जा रहा है।


विभाग बुनियादी ढांचे के विकास, सड़क संपर्क सुधार और डिजिटल प्रचार पर भी जोर दे रहा है, जिससे देश-विदेश के यात्री आसानी से इन गांवों तक पहुंच सकें। इसके अलावा, ग्रामीण युवाओं को आतिथ्य, मार्गदर्शन और सांस्कृतिक प्रस्तुति से जुड़ी विशेष प्रशिक्षण योजनाएं दी जा रही हैं, ताकि वे पर्यटन उद्योग में पेशेवर रूप से स्थापित हो सकें।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *