बड़े धूमधाम से निकली राम बारात भक्तों की लगी रही भीड़
- Posted By: Admin 
                                                                            
                                                                    
                                 - खबरें हटके
 - Updated: 8 November, 2021 12:33
 - 1918
 
                                                            PPN
शाहजहांपुर
07.11.2021
बड़े धूमधाम से निकली राम बारात भक्तों की लगी रही भीड़
शाहजहांपुर ब्यूरो उदयवीर सिंह
शाहजहांपुर/तिलहर । हर साल की तरह इस बार भी नगर के दोदराज पुर में विभिन्न मार्गों से होते हुए राम बारात गुजरी लोगों में हर बार की तरह इस बार भी वही जोश और राम बारात के प्रति उत्सुकता देखने को मिली राम बारात को लेकर कई दिनों से चल रही तैयारी लोगों में सुबह से ही राम बारात को लेकर उत्सुकता थी।
जैसे तैसे दिन ढलता गया लोगों की उत्सुकता बढ़ती गई श्री रामलीला मेले की श्री राम बारात निकाली गई,बारात में श्री राम लक्ष्मण,भरत, शत्रुघ्न,शिव पार्वती ,की आकर्षक झांकियां शामिल थी,बारात आयोजक सोनू खन्ना के आवास से शुरू होकर मेन बाजार दातागंज होते हुए मेला मैदान में समाप्त हुई इस दौरान मेला प्रबंधक हितेश गुप्ता रिंकू, प्रमोद मिश्रा महेंद्र सक्सेना, अनंत सहाय,रविंदर सिंह, दासीराम अभिषेक शर्मा शिवम मिश्रा आदि विशेष सहयोग रहा।
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments