रामलीला मंचन में कलाकारों ने अपने अभिनय से दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- खबरें हटके
- Updated: 3 November, 2020 10:38
- 1059

Prakash prabhaw news
प्रतापगढ
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
रामलीला मंचन में कलाकारों ने अपने अभिनय से दर्शकों को किया मन्त्र मुग्ध
अवध रामलीला समिति चमरुपुर शुक्लान के तत्वावधान में चल रही रामलीला के सातवें दिन का शुभारंभ राकेश रंजन शुक्ल व पूर्व प्रधान राजा मौर्य द्वारा मां दुर्गा जी की आरती के साथ हुआ इसके पश्चात समिति के संरक्षक स्व. विनोद कुमार ओझा के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया, तत्पश्चात समीति के अध्यक्ष पवन शुक्ला ( गोलू ) एंव सभी कलाकारों द्वारा मुख्यातिथि का माल्यार्पण कर किया गया। सातवें दिन के मंचन मे कलाकारों द्वारा प्रमुख दृश्यों के रुप मे हनुमान लंकिनी संबाद, लंका में हनुमान बिभिषण संबाद, प्रस्थान, रावण सीता संबाद, अशोक वाटिका में, हनुमान सीता संबाद, हनुमान का सीता से आज्ञा लेकर फल खाने के लिए बाग मे जाना, हनुमान का बाग उजाड़ना, फल खाना, रखवलो को मारना, रावण दरवार मे दूत का आना, अक्षयकुमार को भेजना, अशोक वाटिका में हनुमान द्वारा अक्षयकुमार का वध करना, रावण दरवार मे दूत का आना, मेघनाद को भेजना, मेघनाद का आना, युद्ध करना, हनुमान का मुर्छित होना, मेघनाद द्वारा हनुमान को बांध कर रावण दरवार मे लाना, रावण हनुमान संवाद, विभिषण का आना, पूंछ मे आग लगाना, हनुमान द्वारा लंका दहन करना, सीता के सामने हनुमान का आना, विदा लेकर जामवंत आदि से मिलना फिर खुशी से रामादल मे आना, रामादल मे राम का सुग्रीव हनुमान अंगद आदि से संवाद, सेना प्रस्थान, रावण महल मे रावण मंदोदरि संवाद, रावण दरवार मे रावण विभिषण संबाद, विभिषण का त्याग, दूत भेजना, रामादल मे विभिषण का आगमन, राम द्वारा समुद्र तट की पूजा, रावण द्वारा भेजे गए दूतों का आना, दूतों का मरना, लक्ष्मण का पत्र देकर छोडना, समुद्र का प्रकट होना, नल नील द्वारा पुल निर्माण, रामेश्वरम स्थापना, रावण दरवार मे दूतों का आना, दूतों द्वारा रावण को समझाना, दूतों द्वारा रावण को पत्र देकर जाना, रामादल मे दूत भेजने के लिए विचार करना, अंगद का लंका जाना, लंका निकुंभ अंगद संबाद, युद्ध करना, निकुंभ का वध करना, रावण दरवार मे अंगद रावण संवाद, मुकुट गिरना, प्रस्थान आदि का मंचन विनय कुमार दुबे के निर्देशन में किया गया ।संचालन प्रवक्ता प्रेम नाथ पांडेय के द्वारा किया गया । कलाकारों में मुख्य रूप से राममनोहर पाल, अतुल ओझा, अनुराग शुक्ला, शुभम दूबे, शिवम ओझा, करन शर्मा, विकास पान्डेय, राजेश पटवा, सदाशिव विश्वकर्मा, संतोष शुक्ला आदि कलाकारों द्वारा रामलीला मंचन का सजीव प्रस्तुतिकरण किया गया जिसे देखकर दर्शक भावविभोर हो उठे एवं हंसी का ठहाका लगाते हुए तालियां बजाकर कलाकारों का उत्साहवर्धन किया । ग्राम प्रधान जवाहरलाल मौर्य के द्वारा अतिथियों का स्वागत एवं सब के प्रति आभार व्यक्त किया गया। दर्शको मे मुख्य रूप से रामराज पान्डेय, लक्ष्मी कांत मिश्रा, अमित शुक्ला, अखिलेष विश्वकर्मा, पूनीत मिश्र आदि क्षेत्र के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।उक्त जानकारी समीति के कलाकार व प्रचार मंत्री अनुज पान्डेय मीडिया मैनेजमेंट ने दी।
Comments