ऊर्जा मंत्री के ऊपर रिनुअल एनर्जी एसोसिएशन के लोगों ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 9 November, 2020 13:46
- 1753

prakash prabhaw news
लखनऊ
ऊर्जा मंत्री के ऊपर रिनुअल एनर्जी एसोसिएशन के लोगों ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रिनुअल एनर्जी एसोसिएशन के लोगों ने ऊर्जा मंत्री के ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया।
आपको बताते चले कि सोमवार को दिन में रिनुअल एनर्जी एसोसिएशन के कई लोगों ने हजरतगंज में स्थित शक्ति भवन पर ऊर्जा मंत्री के ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। रिनुअल एनर्जी के अध्यक्ष नीरज बाजपेई ने ऊर्जा मंत्री पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में लगाए गए सोलर प्लांट की सब्सिडी का अभी तक उन लोगों को भुगतान नहीं किया गया है, जिसके चलते वह लोग 1 साल से चक्कर लगा रहे हैं। इसके साथ ही साथ प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने कहा है कि इस मामले में लंबा घोटाला किया गया है जिसमें ऊर्जा मंत्री भी शामिल है।
प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियाँ लेकर प्रदर्शन किया। इन तख्तियों पर लिखा हुआ था "ऊर्जा विभाग का भ्रष्टाचार , बर्बाद हुआ सोलर व्यापार" । इस प्रकार से कई और प्रदर्शनकारियो ने अपने हाथो में अलग अलग स्लोगन लिखा हुआ तख्ती लेकर अपना विरोध प्रकट किया।
रिनुअल एनर्जी एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि दुकानों के रूफटॉप पर सोलर प्लांट लगते हैं। उनकी सब्सिडी काटकर हम लगाते हैं। जो उपभोक्ता को सब्सिडी मिलती है।
हम लोग 1 साल से अपना मूलधन काटकर सोलर प्लांट लगा रहे हैं लेकिन 1 साल बीत जाने के बाद भी अभी तक हम लोगों का कोई भी भुगतान नहीं किया गया है।
Comments