रिवाल्बर सटाकर अज्ञात मदमशों ने फाइनेंसर कर्मचारी को लूटा
- Posted By: Anil Kumar 
                                                                              
- खबरें हटके
- Updated: 2 September, 2020 19:52
- 2170
 
 
                                                            crime news, apradh samachar
प्रकाश प्रभाव न्यूज
सितम्बर-02-09-2020
रिवाल्बर सटाकर अज्ञात मदमशों ने फाइनेंसर कर्मचारी को लूटा
कौशाम्बी। पुरामुक्ती थाना क्षेत्र के मीरपुर और जनका गांव के बीच सुनसान जगह पर अज्ञात बदमाशों ने फाइनेंसियल कर्मचारी को तमंचा सटाकर पैतालीस हजार रुपए लूट लिए हैं। जानकारी के मुताबिक जनपद संत रविदासपुर के औरैया थाना क्षेत्र निवासी अरुण त्रिपाठी पुत्र राजमणि त्रिपाठी कौशाम्बी जनपद के पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र में रहकर उत्कर्ष स्माल फाइनेंसियल कम्पनी में काम करते हैं।
पीड़ित अरुण त्रिपाठी का कहना है कि महमूदपुर मनौरी, महमदपुर व मीरपुर से पैतालीस हजार रुपए समूह का पैसा एकत्रित कर बैंक में जमा करने जा रहे थे लेकिन मीरपुर से जाते वक्त सुनसान रास्ते में घात लगाए अज्ञात बदमाशों ने बाइक ओवरटेक कर तमंचा सटा दिए और पैतालीस हजार रुपए लूट लिए। जिसके बाद अरुण त्रिपाठी इसकी जानकारी अपने उच्चाधिकारियों को दी।
लूट की घटना की जानकारी होने पर पुलिस कप्तान सहित क्षेत्राधिकारी कृष्ण गोपाल एवं पुरामुफ्ती थानाध्यक्ष रमेश कुमार पटेल घटना स्थल पर मौजूद रहे। पुलिस कप्तान मौका ए मुआयना करने के पश्चात अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए निर्देशित कर अग्रिम कार्यवाही के आदेश दिए।
संवाददाता-अनिल कुमार कौशाम्बी
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments