रविवार को जिले में मिले 27 कोरोना पॉजिटिव
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 10 August, 2020 10:07
- 595

रविवार को जिले में मिले 27 कोरोना पॉजिटिव
पी पी एन न्यूज
(कमलेन्द्र सिंह)
07.08.2020, फतेहपुर
जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। रविवार को जिले में 27 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। जिनमे पी एन सी कैम्प ऑफिस हँसवा थाना थरियांव में कार्यरत आठ कार्मिक खागा कस्बा गढ़ी अधिकांश निवासी एक ब्यक्ति खण्ड विकास कार्यालय ऐराया के पीछे निवासी एक ब्यक्ति प्रताप मशीनरी स्टोर कलक्टर गंज फतेहपुर निवासी एक ब्यक्ति मलवां थाने के औसेरी खेड़ा निवासी एक ब्यक्ति मलवां थाने में तैनात एक कार्मिक पुलिस लाइन फतेहपुर निवासी एक महिला कलेक्ट्रेट कालोनी मंगलम मैरिज हॉल के सामने निवासी दो पुरुष व एक महिला उत्तरी किराना गली कस्बा बिन्दकी निवासी दो ब्यक्ति समेत बिन्दकी थाना क्षेत्र के बनेठर गाँव निवासी एक ब्यक्ति समेत कुल 27 लोगों के सैम्पल लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जाँच के लिये भेजा था।
जिनकी रिपोर्ट रविवार को पॉजिटिव प्राप्त हुई। इस प्रकार अब तक जिले में 14402 लोगों के सैम्पल लिये जा चुके हैं। जिनमें से 13142 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। रविवार को 35 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हुई। जिनमें 27 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 730 व ऐक्टिव केसों की संख्या 258 हो चुकी है। जबकी अब तक 447 कोरोना संक्रमित मरीज कोविड 19 अस्पताल में इलाज करा स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं।
Comments