श्मशान घाट में लाशों की कतारें लगी, मुख्यमंत्री योगी बंगाल में कर रहे प्रचार - संजय सिंह

श्मशान घाट में लाशों की कतारें लगी, मुख्यमंत्री योगी बंगाल में कर रहे प्रचार - संजय सिंह

प्रकाश प्रभाव 

श्मशान घाट में लाशों की कतारें लगी, मुख्यमंत्री योगी बंगाल में कर रहे प्रचार - संजय सिंह


लखनऊ : कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण श्मशान में लाइन लगी हुई है। लखनऊ के हालात ये हैं कि लोगों को यहां टोकन लेकर अपने परिजन के शव का दाह संस्कार करने के लिए 24 घंटे इंतजार करना पड़ रहा है। कई जिलों से वैक्सीन खत्म होने की खबरें आ रही हैं। अस्पतालों में दुर्व्यवस्था हावी है। न समय पर एंबुलेंस मिल रही है और न इलाज।

यूपी की जनता को कोरोना से मरने के लिए छोड़ कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनाव प्रचार के लिए बंगाल घूम रहे हैं। जब रोम जल रहा था तब नीरो चैन से बंसी बजा रहा था, आदित्यनाथ का हाल भी कुछ वैसा ही है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने गुरुवार को ये बातें पार्टी कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में कहीं।

उन्होंने कोविड-19 के कारण लगातार भयावह होते जा रहे हैं हालात पर चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री को उनकी जिम्मेदारी याद दिलाई। संजय सिंह भोले की जनता ने उन्हें 325 सीटें देकर इसलिए मुख्यमंत्री नहीं बनाया कि महामारी के दौरान लोगों को मरने के लिए छोड़ कर वह पार्टी के चुनाव प्रचार में खो जाएं। संजय सिंह ने योगी आदित्यनाथ से सवाल किया कि क्या जनता की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है या चुनाव प्रचार।

संजय सिंह ने कानपुर, गाजियाबाद, नोएडा से लेकर मुख्यमंत्री के गृह जनपद गोरखपुर में कोरोना वैक्सीन की कमी की खबरें मीडिया कर्मियों के आगे पेश कीं। कहा कि योगी आदित्यनाथ को इसकी चिंता करनी चाहिए, लेकिन उनके पास चुनाव प्रचार के बाद इसके लिए वक्त नहीं बच रहा।

बीते 10 दिनों में कोरोना से होने वाली मौतों में चार से पांच गुना बढ़ोतरी हुई है। मरीजों की संख्या भी बेतहाशा बढ़ी है। अस्पतालों में मरीजों को बेड नहीं मिल पा रहे।

दुर्व्यवस्था का आलम यह है कि केजीएमयू के डॉक्टर भी संक्रमित हो जा रहे हैं। ट्रामा सेंटर में बेड नहीं मिलने से वही बाहर तड़पकर मरीज दम तोड़ दे रहे हैं। संजय सिंह ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के इलाज और टीकाकरण में हो रही लापरवाही की शिकायत विश्व स्वास्थ्य संगठन को पत्र भेजकर करेंगे। संजय सिंह ने कहा कि सरकार और उसके नेताओं के पास इन चीजों पर ध्यान देने के लिए वक्त नहीं है।

कोरोना तो उनके लिए भ्रष्टाचार का मौका है। संजय सिंह ने पूर्व में ऑक्सीमीटर और पीपीई किट घोटाला का जिक्र किया। कहा कि भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबी है सरकार श्मशान में दलाली खाने से भी नहीं हिचकती है। योगी सरकार को दिल्ली कि केजरीवाल सरकार से सीख लेनी चाहिए।

विशेषज्ञों की टीम के साथ योजनाबद्ध ढंग से काम करके वहां केजरीवाल न सिर्फ डेथ रेट कम करने में कामयाब हुए हैं बल्कि संक्रमण पर अंकुश के लिए भी कई प्रभावी कदम उठाए हैं।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *