सभी आरडब्लूए में रह रहे किरायेदारों का सत्यापन किया जाएगा
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 14 January, 2021 22:43
- 1698

Prakash Prabhaw News
लखनऊ।
दिनांक 14 01 2021
बैठक में यह तय किया गया कि टाउनशिप में लगे सुरक्षा गार्डों की संख्या व उनका ड्यूटी चार्ट की एक प्रति अंसल सुरक्षा अधिकारी थाने पर उपलब्ध कराएंगे l आवश्यकतानुसार सुरक्षा गार्डों की संख्या में वृद्धि भी की जाएगी l सभी आरडब्लूए में रह रहे किरायेदारों का सत्यापन किया जाएगा l ओमेक्स अपार्टमेंट का सत्यापन लगभग पूर्ण हो गया है l अंचल अधिकारियों द्वारा टाउनशिप में लगे कैमरों का मैप उनकी सक्रियता की सूची थाने को उपलब्ध कराई जाएगी l पुलिस द्वारा ऑडिट कर अपेक्षित अन्य स्थलों पर भी सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे l टाउनशिप के निवासियों के द्वारा एसटीपी का निर्माण पूर्ण ना होने के कारण लोगों मैं व्याप्त प्रसन्नता के संबंध में बताया गया जिस पर बंसल के अधिकारियों के द्वारा बताया गया कि 5 एमएलडी क्षमता का एसटीपी शीघ्र ऑपरेशनल होने जा रहा है l निवासियों के द्वारा अंधेरे रास्तों पर स्ट्रीट लाइट लगाए जाने हेतु अनुरोध किया गया जिस पर अंसल अधिकारियों द्वारा शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया l
सभी आरडब्ल्यूए के तीन-तीन पदाधिकारियों का नंबर जोड़कर RWA THANA SUSHANT GOLF CITY नाम से एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है जिससे सतत संपर्क के माध्यम से समस्याओं का समाधान किया जा सकेगा l बैठक में टाउनशिप की यातायात समस्याओं की भी चर्चा की गई जिन का शीघ्र समाधान किया जाएगा l
Comments