सड़क हादसे में एक ही साथ बहू और सांस की हुई दर्दनाक मौत
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 6 September, 2020 22:27
- 1568

PPN NEWS
06/09/2020
- प्रतापगढ़.... ब्यूरो जितेंद्र कुमार वर्मा
सड़क हादसे में एक ही साथ बहू और सांस की हुई दर्दनाक मौत
मजदूरों से भरी बस को ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर।
लघुशंका करने बस से उतारी दोनो महिलाओ पर चढ़ गई बस।
सड़क हादसे में सास-बहू की मौत।हादसे में बाल-बाल बचे चार दर्जन मजदूर।बिहार से राजस्थान जा रही थी मजदूरों से भरी बस।
हथिगवां थाना के नेशनल हाइवे शुक्लपुर गांव की घटना।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को हिरासत में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा| आपको बताते चलें बस नेशनल हाईवे पर खड़ी थी| इसी बीच चमेली देवी और उनकी बहू रीना लघुशंका करने बस से नीचे उतरी इतने में तेज रफ्तार ट्रक ने बस को पीछे से टक्कर मार दी जिसके बाद बस आगे तेजी से बढ़ गई है और दोनों महिलाओं के ऊपर बस चढ़ गई| बस के नीचे दोनों महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई| दोनों महिलाओं मजदूर बिहार के पटना के शेखपुरा इलाके की रहने वाली बताई जा रही है| यह सभी मजदूर भट्टे पर मजदूरी करने राजस्थान राज्य को जा रहे थे | इधर हादसे के बाद सभी मजदूरों को दूसरी बस के जरिए उनके गंतव्य को भेजा गया|
Comments