राजापुर से भगौतीगंज तक सड़क का बजट 11करोड़ रुपये हुआ स्वीकृत---राजाभइया
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 25 October, 2020 18:49
- 1116

Prakash prabhaw news
प्रतापगढ
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
राजापुर से भगौती गंज तक सड़क का बजट हुआ 11 करोड़ रुपये स्वीकृत---राजाभइया
जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा भईया ने किया दो पेट्रोल पंप का उदघाटन । प्रतापगढ जनपद के बाबागंज विधानसभा के राजापुर बाजार में हरी शील व ढिंगवस के तुंगनाथ किसान सेवा केंद्र दोनों पेट्रोल पंप का राजा भईया ने किया उदघाटन।दोनों पेट्रोल पंप का उदघाटन करने के बाद सभा को संबोधित करते हुए जनता को राजा भईया ने दी जानकारी । सभा को संबोधित करते हुए राजा भईया ने बताया । 11 करोड़ की लागत से राजापुर से ढिंगवस होते हुए भगौतीगंज तक सड़क का बजट हो गया है स्वीकृत ।राजा भइया ने बताया राजापुर से भगौतीगंज सड़क का जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य ।मौके पर कैलाश नाथ ओझा,बाबागंज विधायक विनोद सरोज,जिला पंचायत अध्यक्ष उमाशंकर यादव,प्रमुख पंकज सिंह,वरिष्ठ अधिवक्ता हनुमान प्रसाद पाण्डेय,हरीओम शंकर श्रीवास्तव,वैभव पांडेय एडवोकेट, पुष्पेश पांडेय एडवोकेट, आशीष शुक्ला ,बउवा तिवारी ।जिला पंचायत सदस्य बबलू सिंह,संजय सिंह,पंकज त्रिपाठी एडवोकेट,डॉ आदित्य रंजन तिवारी, सुमित सिंह,आशीष सिंह, मंटू सिंह, नीतीश पांडेय, लाल बहादुर पांडेय, रमेश ओझा,महेश शुक्ला, सूर्य प्रकाश मिश्रा व आदि लोग मौजूद रहे ।
Comments