एसपी ने थाना समाधान दिवस में पहुंचकर की जनसुनवाई
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 9 January, 2021 21:59
- 1607

Prakash Prabhaw News
एसपी ने थाना समाधान दिवस में पहुंचकर की जनसुनवाई
मोहनलालगंज
शशांक मिश्रा
मोहनलालगंज।थाना समाधान दिवस पर लखनऊ ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ह्रदेश कुमार ने निगोहा थाने पहुंचकर जन सुनवाई की।इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने फरियादियों की शिकायतों को सुनकर निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।
शनिवार को निगोहा थाने में आयोजित समाधान दिवस में पहुंचे लखनऊ ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ह्रदेश कुमार द्वारा सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि थाना समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण किया जाए तथा मौके पर जाकर जांचोपरान्त शिकायत का समाधान किया जाये।
एसपी द्वारा थाना समाधान दिवस के रजिस्टर में दर्ज शिकायतों की निस्तारण जांच आख्या की समीक्षा भी की गयी और लंबित सभी प्रकरणों को शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिये।
थाना दिवस के दौरान संबंधित को निर्देशित करते हुए एसपी ने कहा कि ग्रामों में चौपाल व गोष्ठियों का आयोजन कर लोगों की समस्याओं को सुना जाए तथा जिनका निस्तारण तत्काल किया जाए।
इस मौके पर सीओ सैय्यद नईमुल हसन,इंस्पेक्टर शैलेन्द्र सिहं सहित राजस्वकर्मी मौजूद रहे।
Comments