समाजसेवी ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर भेट किया पुष्पगुच्छ
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 8 January, 2021 09:58
- 608

prakash prabhaw news
रायबरेली।
समाजसेवी ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर भेट किया पुष्पगुच्छ
इंसानियत सभी संप्रदायों से ऊपर: मुस्ताक रायनी
बछरावां रायबरेली। विकास क्षेत्र के थुलेडी ग्राम सभा निवासी मुस्ताक रायनी (जिला अध्यक्ष अल इंडिया पसमांदा मुस्लिम समाज) गंगा जमुनी तहजीब के प्रतीक माने जाते हैं। एक कुशल समाजसेवी होने के साथ-साथ एक कुशल विचारक व प्रखर वक्ता भी हैं। नूतन वर्ष की इस मंगल बेला के अवसर पर आज उन्होंने जनपद के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार से साक्षात्कार मुलाकात कर पुष्प गुच्छ भेंट किया। मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि इंसानियत प्रत्येक संप्रदाय से ऊपर है। एक इंसान होने के नाते हमें किसी भी विशेष संप्रदाय को शीर्ष में न रखकर सभी के सुख दुख में मौजूद होकर सहयोग करना चाहिए। अपनी इसी कार्य शैली के कारण आज भी श्री रायनी क्षेत्र के आम जनमानस के दिलो में राज कर रहे हैं।
Comments