सामाजिक विचार फाउंडेशन ने मनाया प्रथम स्थापना दिवस
- Posted By: Admin 
                                                                              
- खबरें हटके
- Updated: 8 September, 2020 22:37
- 1482
 
 
                                                            Prakash prabhaw news
सामाजिक विचार फाउंडेशन ने मनाया प्रथम स्थापना दिवस
वरिष्ठ नागरिकों व समाज सेवियों को किया सम्मानित
शशांक मिश्रा
मोहनलालगंज
मोहनलालगंज, लखनऊ। मंगलवार को सामाजिक विचार फाउण्डेशन, उ.प्र. प्रधान कार्यालय कुशली खेड़ा, डेहवा, मोहनलाल गंज, लखनऊ पर प्रथम स्थापना दिवस केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा जारी कोविड-19 के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाया गया।
अध्यक्ष मनोज कुमार यादव ने बताया कि सामाजिक विचार फाउंडेशन की स्थापना 8 सितंबर 2019 को हुई थी। जिसका प्रथम स्थापना दिवस  प्रधान कार्यालय पर आयोजित एक कार्यक्रम में  क्षेत्र के सेवानिवृत्त गणमान्य वरिष्ठ नागरिकों एवं समाजसेवियों को सम्मानित कर मनाया गया। आयोजित कार्यक्रम में फाउंडेशन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने काशी ईश्वर इंटर कॉलेज के सेवानिवृत्त अध्यापक प्रताप नारायण शुक्ला, कार्यक्रम अध्यक्ष पूर्व प्रधान ग्राम पंचायत डेहवा राम कुमार यादव, दि कोआपरेटिव बैंक के सेवा निवृत्त समाज सेवी रामचन्द्र श्रीवास्तव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य समाज सेवी गोसाईं गंज रामकिशोर रावत, वरिष्ठ नागरिक ग्राम डेहवा गंगा प्रसाद साहू का माल्यार्पण कर अंगवस्त्र (शाल), श्रीमद्भगवद्गीता, छड़ी और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। 
इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रताप नरायण शुक्ला ने अपने सम्बोधन में कहा कि सामाजिक विचार फाऊंडेशन के अध्यक्ष और सभी पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा लगातार सामाजिक कार्य किए जा रहे हैं जैसे असहाय लोगों की मदद, गरीब बेटियों की शादी में मदद करने का कार्य कर रहे हैं फाउंडेशन के स्थापना दिवस पर समाज के सभी लोगों को सम्मानित करने का काम किया है। फाऊण्डेशन के द्वारा समाज के हित के दृष्टिकोण को ध्यान में रखकर कार्य करने के लिए बधाई दी। इससे पूर्व फाऊण्डेशन के सचिव जगदीश श्रीवास्तव ने वैश्विक महामारी कोविड-19 कोरोना संक्रमण काल में लागू लाकडाउन के समय प्रवासियों को लंच पैकेट, गांव व कस्बे में सैनिटाईजेशन, और कस्बा एवं गांव के ग्रामीणों सहित खेतों में जाकर गेहूं की फसल काटते हुए किसानों और राहगीरों को सैनिटाइजर और मास्क वितरित करने संबंधी कार्यों को विस्तार पूर्वक वर्णन किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष सहित उपाध्यक्ष रामकिशोर यादव, मनोज कुमार शुक्ला, लक्ष्मण प्रसाद, सचिव जगदीश कुमार श्रीवास्तव, मनोज कुमार वर्मा, योगेश सिंह, सुभाष श्रीवास्तव, आनंद श्रीवास्तव, प्रदीप यादव, शैलेंद्र वर्मा, संजीत यादव, देवराज सिंह, बृजपाल सिंह, मनोज यादव पत्रकार, मनीष यादव, सतीश अमन रावत, संजय यादव आदि उपस्थित रहे।
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments